Skip to main content

I have a confession



 I have a confession

What it means to be alive
What it means to be happy
Life is transition
Purity and Reality are just delusions

I must have a confession
To redeem points
To feel the reality of the world
To experience the life

What is a confession?
Reality of deeds
Thought and imagination
And few more fantasies

Why should I confess
To feel and face real criticism
To be more courageous
To improve my inner self

I have a confession
Some real issues
Some aspirations and endeavors
More realistic and practical viewpoint

Comments

Popular posts from this blog

जनता इतिहास और सत्ता

सैकड़ों वर्षों से विश्वभर मे सत्ता करने की ताकत कभी भी सर्वसाधारण जनता से नहीं आई थी| गणतंत्र की अवधारणा का प्रादुर्भाव सहस्त्र वर्षों पुराना है | परंतु उसकी सामान्य लोगों तक पहुँच नहीं थी| हजारों , लाखों या करोड़ों की भीड़ केवल राजा या प्रधान की सेवा हेतु समझी जाती थी| राज्य की शक्तियों का केंद्र केवल मुट्ठीभर लोगों या कुछ विशेष समुदायों तक सीमित रहा था | हम भारत के निकट इतिहास को देखे तो इसकी पुष्टि हो जाती है |गणतांत्रिक भारत के गत 75 वर्षों से पहले तक किसी भी राजनैतिक इकाई की सम्पूर्ण शक्ति किसी एक व्यक्ति में निहित होती थी| जब विभाजन का प्रस्ताव लंदन मे पारित हुआ तो उसके महत्वपूर्ण बिन्दु थे(1)ब्रिटिश द्वारा प्रत्यक्ष रूप से शासित क्षेत्रों का धर्म आधारित बंटवारा (2)शेष क्षेत्रों के सैकड़ों राजा स्वयं यह निर्णय करें की उन्हे स्वतंत्र रहना है या भारत या पाकिस्तान मे विलयित होना है | समानता ,बंधुता ,मानवता और न्याय की ड़ींगे हाँकने वाले अंग्रेज ,राजाओ द्वारा शासित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों को अपनी नीति में शामिल नहीं कर सके |करते भी क्यूँ “अधिकार” शब्द सामान्य जनता का तक तक था ह

रात का दम्भ

ये दम्भ है , रात का काली , भयानक , अंधकार वाली | मैं कर दूँ , निस्तब्ध काल को , मायूसी है तांडव सी , मरणशय्या तैयार है || है क्यूँ तैयार काल , निगलने को चलता है , समय का चक्र निरंकुश | पहर गुजरता नहीं , डराती है आधी रात , हाँ , मैं रात हूँ , मौत वाली || वर्तमान गुजर रहा , भूत चला गया , मैं अभिमान हूँ , भविष्य के आने का | हरेक को तलाश है , मेरे आकर जाने की मेरा स्वरूप , तैनात हूँ ,वक्त को बदलने को || मैं ताक़त हूँ , सत्ता बदलने की , अन्याय की , अविश्वास की | मै रास्ता हूँ , पथरीला , कंटीला , चुभता हूँ मौत सा |

Our Republic , Our Nation

 This Republic Day, we should thank our nation and its people. This nation or civilization after a long and tireless struggle got a reward of self-rule. In this Republic, we as all got a status of equality among all. Internal differences and suppression in amalgamation with external colonizers made us a depressed civilization.  But We as India in the words of our first Prime minister " Indian never lost her quest for utmost wisdom". India or Bharat with her long historical baggage to carry. But the Republic of India is special and important among all political systems. It gave us a sense of individual existence.  Only Republic of India got all of us a unifying factor. We, people of India, top to bottom, are equals before the law. This equality should not be taken for granted. No one granted to us.  Our colonial master had this system, but, hypocritically they never gave a bit of share to us. This proves that the mere existence of some idea or system doesn't mean access to